Responsibility of Individual and State with respect to Environmental Laws:
This article 41A and article 51A (g) Outlines
According to article 51A (g) It shall be the duty of each and every citizen of India to protect and improve the natural environment
that includes lakes, rivers, forests and wildlife. This Article also focuses on showing compassion for
living creatures to make our ecosystem sustainable. Article 51A (g) is similar to Article 48A, but the only difference is that it concentrates
on fundamental duty of citizens whereas Article 48A instructs the state to perform their duties and
protect environment. Hence, it is our duty to not only protect the environment from pollution but also
improve its quality.
As we have witnessed in past that most of the state government and local administration exerts tremendous pressure on the brick kilns. It is the prime responsibility of the Chimney owners to build their Brick Kilns as per guidelines issued by the ministry of envirnment.
इब्रिक्स (ebrix) सॉफ्टवेयर को भठ्ठा (brick kiln) चलाने वाले व्यवसाईओं की परेशानियों के समाधान हेतु बनाया गया है। आपके भट्टे के मैनेजमेंट में कई अहम् पैरामीटर्स (important parameters) को ट्रैक करना जरूरी है वरना आप प्रतिस्पर्धा (competition) में पीछे छूट जाएंगे।
भठ्ठे का संचालन (running of brick manufacturing unit) अपने आप में एक अत्यंत काम्प्लेक्स विषय है और लोगों तो यह भी कहते सुना होगा भठ्ठा बैठ गया ।
आज बदलती हुई अर्थव्यवस्था को देखते हुए यदि अपने व्यवयसाय के अंदर कोई आधुनिकीकरण (modernization) नहीं किया जाए तो प्रतिस्पर्धा में पीछे रह जाने का डर रहता है। अनेक शोधकर्ताओं ने यह प्रमाणित किया है की इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology) का इस्तेमाल करके ऑपरेशनल एफिशिएंसी (operational efficiency) को काफी हद तक बढ़ाया जा सकता है और अपने चिमनी के प्रोफिट मार्जिन (profit margin of brick manufacturing unit) को बढ़ाया जा सकता है।
बिजनेस डायनेमिक्स (business dynamics), बदलते हुए पर्यावरण सम्बंधित क़ानून (changing environmental laws) और प्रतिस्पर्धा (competition) को देखते हुए कॉस्ट कटिंग (cost cutting) करना एवं ऑपरेशनल एफिशिएंसी (operational efficiency) को बढ़ाना अत्यावश्यक है। इब्रिक्स (ebrix) सॉफ्टवेयर किसी भी प्रकार के इट उत्पादन (brick production) जैसे मिटटी (clay) फ्लाई ऐश (fly ash) या सीमेंट (cement) के लिए उपयुक्त है
eBricks is mobile friendly software. It can be operated on your mobile. Brick Kiln owners track their business from any where around the world using their mobile.
ईब्रिक्स मोबाइल पर भी चल सकता है| ईंट भठ्ठा के मालिक अपने बिजनेस को दुनिया के किसी भी जगह से ट्रैक कर सकते हैं|
हो सकता है आप अपना कीमती वक़्त पेपर उलटाने और एकाउंट्स को खंगालने में लगाते है। ( It might be possible that you are spending hours and hours in turning your account books.)
हो सकता है आपको यह पता नहीं हो की आज मुझे कितना पैसा देना (Account Payable) है या कितना पैसा मार्केट से प्राप्त करना (Account Receivable) है। (It might be possible that you are struggling with account payable and receivable.)
हो सकता है आपके और भी कई उपक्रम / बिजनेस हों और आप अपनी चिमनी (brick kiln)की मॉनिटरिंग (monitoring of brick kiln) सही ढंग से नहीं कर पा रहे हों। (It might be possible that you are running multiple Bhatta and unable to monitor your brick kiln properly.)
हो सकता है की आपके सही ढंग से मॉनिटरिंग नहीं कर पाने की वजह से चिमनी (brick kiln) के अकाउंट (account of brick kiln) में लीकेज हो और जब तक आपको पता चलता है तो देर हो चुकी हो। (It might be possible that your Bhatta is suffering from leakage in your financial system due to improper monitoring.)
हो सकता है आप हॉलिडे पर गोवा में हों और अपनी चिमनी (brick kiln)की क्रिया कलाप की जानकारी नहीं पा रहे हों। (It might be possible you are on holidays in Goa and not able to get update of your brick kiln.)
हो सकता है आपको लेबर पेमेंट (Labourer Payment) का हिसाब रखने में समस्या आ रही हो | (It might be possible that you are facing problems in keeping track of labourer payments.)
हो सकता है आपको लीज की हुई जमीन, उधार लिया हुआ पैसा का हिसाब रखने में समस्या आ रही हो | (It might be possible that your Bhatta is facing problems in keeping track of leased land and loan amounts.)
हो सकता है आपका जेसीबी (JCB) कितनी देर चल रहा हो आपको इसकी सही जानकारी नहीं मिलती हो | हो सकता है आपके यहाँ डीजल का हिसाब सही नहीं मिल रहा हो ? (It might be possible that you are unaware of how many hours your JCB was operated in your Bhatta and how much of the diesel was consumed.)
हो सकता है आपके ऑफिस से आपके अकाउंट / लेजर के पन्ने गायब हो गए हों। लेबर छोटा छोटा पेमेंट लेते है, एडवांस ही लिए रहते है और आपको उन्हें डे बाय डे का ट्रांजेकशन बताना पड़ता हो। (It might be possible that there are missing pages from your ledger and you are unable to settle account with a labourer.)
इस तरह से आपका काफी सारा कीमती वक़्त और ऊर्जा बर्बाद होता है और अगर इसे सुचारू रूप से करना चाहते हैं तो स्टाफ की संख्या बढ़ानी पड़ती है। (It requires a lot of time and energy in case you want to track affairs of your Bhatta properly, you ultimately end up increasing number of staff.)
यदि आप भट्ठा के मालिक है तो क्या आपको पता है की मेरे चिमनी (brick kiln) में अभी कच्चा ईंट (raw brick) कितना है? कितना ईंट भठ्ठी (kiln)में है? और कितना ईंट तैयार है जिसे बेचा जा सकता है? (If you are owner of a brick kiln do you have idea as to how many bricks are in raw condition, how many are in kiln and how many are in stock ready for the sale?)
इब्रिक्स का खर्च एक लो पेड स्टाफ के एक साल की सैलरी से भी कम आता है। अधिक जानकारी के लिए बेनीवॉलेंट सॉफ्टवेयर से संपर्क करें। (eBrix ERP costs you less than a low paid staff's salary paid in one year. To know more call us.)
इब्रिक्स (ebrix) आपके चिमनी बिजनेस प्रोसेस (Brick manufacturing process) की प्रोब्लेम्स (Problems) / पेन एरियाज (Pain Areas) को देखते हुए बनाया गया है और इसके इस्तेमाल से आप अपने बिजनेस को अपने कॉम्पिटिटर्स से आगे निकलते हुए पाएंगे।
आप ये महसूस करेंगे की आपके व्यववसाय का कंट्रोल बेहतर होता जा रहा है।
ग्राहक मैनेजमेंट (Customer Management)
आर्डर मैनेजमेंट (Order Management)
सेल्स, रसीद, इन्वॉइस, चलान और स्टॉक मैनेजमेंट (Sales, Receipts, Invoices, Challan and Stock Management)
अकाउंट पेएबल और अकाउंट रीसीवेबल (Account Payable and Receivable)
वेंडर / सप्लायर मैनेजमेंट (Vendor / Supplier Management)
खरीद मैनेजमेंट (Purchase Management)
लेबर पेमेंट मैनेजमेंट (Labourer Payment Management)
एक्सपेंस मैनेजमेंट (Expense Management)
प्रोडक्शन ट्रैकिंग (Brick Production Tracking)
लीज और लोन की ट्रैकिंग (Lease and Loan Tracking)
वेहीकल ऑपरेशन मैनेजमेंट (जेसीबी, ट्रैक्टर, हांईवा, ट्रक, मोटर साइकिल ) (Vehicle Operations Management)
मोबाइल फ्रेंडली सॉफ्टवेयर - किसी मोबाइल से काम कर सकते हैं (Mobile Friendly, Responsive Design)
SSL सिक्योरिटी की व्यवस्था एवं पासवर्ड प्रोटेक्शन (SSL Enabled, Password Protection)
एक से ज्यादा प्रोडक्शन यूनिट भी ट्रैक कर सकते हैं (Multiple Unit Handling)
अनेक प्रकार के रिपोर्ट (Various Reports)
आप अपना पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं।
सभी पेमेंट बैंक अकाउंट में ही लिए जाते हैं आप चेक का द्वारा या ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। हम सभी प्रकार पेमेंट विधि UPI, क्रेडिट / डेबिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट ले सकते हैं।
Payments are taken in Bank Accounts only. You can pay by cheque or by online payment. We accept payment by all types of payment including UPI, credit cards, debit cards, net banking.
1 | हमारे प्रतिनिधि आपको पूरा ebrix सिस्टम बताएंगे |
2 | आपसे वक़्त लेकर आपको ebrix का डेमो दिखाएंगे |
3 | यदि आप संतुस्ट हैं तो आपसे सॉफ्टवेयर एग्रीमेंट साइन कराएंगे उसके बाद आप पेमेंट करेंगे |
4 | आपके द्वारा कंपनी को पेमेंट दिया जाएगा, जो कंपनी (Benevolent Software Technologies Private Limited) के अकाउंट में जाएगा। पेमेंट पर 18% GST लगेगा |
5 | हमारा प्रतिनिधि आपके टीम को ebrix का ट्रेनिंग देगा |
6 | ट्रेनिंग के बाद आपका डाटा क्लीन करके हमारे सपोर्ट इनजिनियर / प्रतिनिधि ebrix सिस्टम का लॉगिन और पासवर्ड आपको दे देंगे| आप अपना पासवर्ड खुद बदल लेंगे |
7 | जो प्रतिनिधि आपसे डील करेगा वह आपका अकाउंट मैनेजर होगा और आपके ebrix की हर प्रकार की कठिनाइयों को हल करेगा| सपोर्ट टीम से संपर्क करने के लिए whatsapp #6202067909 है |
8 | कोई अन्य परेशानी आने पर कंपनी के कस्टमर केयर नंबर 7004317936 से संपर्क कर सकते हैं |
नोट: सॉफ्टवेयर सर्विसेज पर 18% GST लगता है
हमारी सॉफ्टवेयर टीम आपके बिजनेस के ग्रोथ के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर अपने ebrix care से संपर्क करें।
हमारी सॉफ्टवेयर डेवलप्मेंट टीम और सर्वर सपोर्ट टीम ईब्रिक्स के अन्दर होने वाले काम को मोनिटरिंग करते रहते हैं किसी भी प्रकार के सपोर्ट और ट्रेनिंग के लिए हमेशा डाक्यूमेंट्स और विडियो इत्यादि बनाते रहते हैं जिससे आपके भठ्ठे के काम में कोई बाधा न आये
यदि आप भठ्ठा / चिमनी (brick kiln) के मालिक है तो इब्रिक्स आपके लिए एक वरदान साबित होगा। इब्रिक्स (ebrix) आपके कई सारे मुंशी और अकाउंटेंट का काम अकेले कर सकता है।
इब्रिक्स (ebrix) का खर्च एक लो पेड स्टाफ के एक साल की सैलरी से भी कम आता है। अधिक जानकारी के लिए बेनीवॉलेंट सॉफ्टवेयर से संपर्क करें।
चाहे आप साप्ताहिक लेबर पेमेंट करते हों या जैसे जरूरत पड़े वैसे पेमेंट करते हों आपका अकाउंट बिलकुल आइना की तरह साफ़ मिलेगा।
इब्रिक्स ऑनलाइन सॉफ्टवेयर है इसलिए भठ्ठे को कही से भी मैनेज किया जा सकता है। हमारे प्रतिनिधि आपको अधिक जानकारी देंगे।
आप अपनी सुविधा के अनुसार अपनी चिमनी (brick kiln) के लिए इब्रिक्स (ebrix) के मंथली, क्वार्टरली, छमाही अथवा वार्षिक पैकेज भी सेलेक्ट कर सकते है।
वार्षिक पैकेज लेने पर आप आकर्षक छूट प्राप्त कर सकते हैं
Corporate Office: 201/12, Shahjahanabad Apt
Plot No 1, Sector 11
Dwarka, New Delhi 110075
Powered by Benevolent Software