भट्टा ज्ञान भण्डार
Happy Customer
ईंट भठ्ठा का संचालन अब हुआ आसान - ईब्रिक्स सॉफ्टवेयर अब हिंदी में इस्तेमाल करें
Watch Short Videos
Articles and Publications
Brick Kiln Startup
(ईंट भठ्ठा उद्योग की शुरुआत)
ईंट उद्योग लगाना प्रॉफिट का बिजनेस है लेकिन लोगों के यह भी कहते हुए सुना होगा की भठ्ठा बैठ गया
आप घबराएं नहीं ईंट का बिजनेस एक अत्यधिक लाभ का बिजनेस बन सकता है बशर्त की आप कुछ चीज़ों का ध्यान रखें
चिमनी का काम करने से पहले ये जान लें की प्रोडक्शन एक्टिविटी बरसात के बाद शुरू होती है और मानसून की पहली बारिश आते ही भट्ठे का प्रोडक्शन बंद हो जाता है|
सबसे पहले भट्टा खोलने के लिए क्या करना होगा यह जानते हैं
1. आप अपने भठ्ठे के लिए एक लोकेशन ढूंढें और यह सुनिश्चित कर लें की वहां तक ट्रेक्टर ट्राली आदि पहुच पाती है|
2. भठ्ठा के लिए आज के environmental laws के अनुसार अपने जिला कार्यालय से भठ्ठा के लाइसेंस प्राप्ति सुनिश्चित करें| कई प्रदेशों में कुछ जिलों के अन्दर भठ्ठा चलाने की अनुमति नहीं है|
3. आपको अपने कम्पटीशन को पहचानते हुए एक मार्किट प्लान बनाना होगा क्योंकि आपको सीजन के अंत तक 60% ईंट तक निकालने का प्लान करना होगा|
4. आपको अपने भठ्ठे के लिए कुछ स्पेशल हुनर वाले लेबर जैसे पथेरी, बोझाई मजदूर, भठ्ठी में ईंट लोड करने वाले मजदूर, भठ्ठी से ईंट खोलने वाले मजदूर, फायरमैन इत्यादि के ग्रुप से संपर्क करना होगा| साधारणतः ये लेबर ग्रुप में आते है और एक ही कुनबे के होते हैं| ये आपसे एडवांस में कुछ पैसे ले लेते हैं और इनके ग्रुप के लोग आपकी चिमनी पर समय आने पर काम चालु करते हैं और एडवांस पैसे को कटाते हैं| इनके साथ अग्रीमेंट अवश्य कर लें कई बार पैसे लेने के बाद ये नहीं आते हैं और आपका पैसा डूब जाता है|
5. आप को भट्टे में खर्च होने वाले सामान लोकल मार्किट में मिल जाते है लेकिन आपको कोयला के एजेंट से संपर्क में रहना होगा और उसे वक्त पर पेमेंट देना होगा जिससे कोयला उचित दाम पर और समय पर मिल जाए क्योंकि अब आप लकड़ी से चिमनी की फायरिंग नहीं कर सकते|
6. चिमनी का काम आपको मजदूरों के सहारे है करना होता है और आपको पूरी मोनिटरिंग सही से करनी होगी| आपको CCTV कैमरे और जेनरेटर आदि लगाना होगा| आपकी थोड़ी लापरवाही आपके लिए घाटा पैदा कर सकती है|
7. आज के इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के दौर में सॉफ्टवेयर के भट्टा का मैनेजमेंट करना आवश्यक हो गया है|
Which Coal is considered good for Brick Kiln Industry
(ईंट भठ्ठा उद्योग के लिए कौन से कोयले के अच्छा माना जाता है ) ?
यदि इसे टेकनिकल एंगल से देखा जाए तो कोयला विभिन्न प्रकार के होते हैं और इनमे से एक प्रकार जिसे हम एंथ्रेसाइट (Anthracite) कोयला कहते हैं वह सबसे उत्तम होता है|
यह कोयला थोड़ा कडा कोयला होता है उसे हम लोग चिमनी उद्योग (Brick Kiln Industry) के लिए सबसे उचित मानते हैं
लेकिन अनेक कारणों की वजह से कोयले की गुणवत्ता कभी भी सुनिश्चित करना संभव नहीं हो पाता है | एंथ्रेसाइट कोयला कम धुआ देता है और इसमें धुआ कम होता है|
कोयला उद्योग के ऊपर पर्यावरण विभाग (Environmental Department) की नज़र हमेशा होती है इसलिए यह चाहिए की उत्तम क्वालिटी का कोयला इस्तेमाल किया जाए
जहाँ तक मूल्य का सवाल है इसका मूल्य थोडा ऊपर होता है लेकिन इसका ताव (Flame) अधिक समय तक बना रहता है और कोयले की पकाई भी उत्तम होती है|
कोयले के विकल्प में कुछ भट्ठे तोरिया के भूसा का प्रयोग भी करते हैं इससे ईंट प्रोडक्शन की लागत कम आती है लेकिन इससे पर्यावरण अधिक प्रदूषित होता है|